Actress kaise bane

Actress kaise bane: क्या आप फिल्म या टीवी सीरियल में एक्ट्रेस बनना चाहती हैं? क्या आप ये जानना चाहती हैं कि फिल्म या टीवी सीरियल में एक्ट्रेस कैसे बनते हैं। (How Become Actress in hindi). अगर आपको भी एक्ट्रेस बनने का सारा प्रोसेस जानना है तो इस पोस्ट को आप जरूर पढ़ें। क्योंकि यंहा पर आपको वो सारी जानकारी मिलेगी, जिसके माध्यम से आप फिल्म या टीवी सीरियल में अभिनेत्री बन सकती हैं।

Actress kaise bane

आज के समय मे अधिकांश लडकियों के सपना एक्टर बनने का होता है, लेकिन लड़कियों के लिए एक्टिंग की राह आसान नही होती है। क्योंकि कुछ लड़कियों को घर से सपोर्ट नही मिलता है और कुछ लड़कियां गरीबी की वजह से अभिनेत्री (Actress) नही बन पाती हैं। इसके अलावा कुछ लड़कियां इसलिए एक्ट्रेस बन पाती हैं क्योंकि उनको एक्ट्रेस बनने का सही प्रोसेस नही पता होता है।

जब आपको सही मार्ग नही पता होता है तो आप मंजिल तक नही पहुच सकते हैं। ठीक इसी तरह एक्टिंग की राह है, अगर आपको सही रास्ता पता है तो आप एक्ट्रेस जरूर बनेंगे, बस थोड़ा टाइम लग सकता है।

अगर आपका सपना भी एक्ट्रेस बनने का है तो सबसे पहले आप ये डिसाइड करें कि आप एक्ट्रेस क्यों बनना चाहते हैं, कंही ऐसा तो नही आप फिल्म इंडस्ट्री के ग्लैमर को देख कर इस फील्ड में आना चाहती हैं, अगर ऐसा है तो आप इस फील्ड में सक्सेज नही होंगे। अगर आपको वाकई एक्टिंग से प्यार है, आपको एक्टिंग में रुचि है, आपको एक्टिंग आती है। आपका सिर्फ एक ही टारगेट है कि एक्ट्रेस बनाना है, जिसके लिए आप कम से कम 4 से 5 साल तक स्ट्रगल कर सकते हैं।

अगर ये सभी चीजें आपके अंदर हैं तो आप वास्तव में फ़िल्म और एक्टिंग के फील्ड में सफल होंगे। बस आपको सही रास्ते पर चलने की जरूरत है, जोकीं हम आपको बता रहे हैं।

Actress kaise bane पूरा प्रोसेस

1: सबसे पहले आप अपना लक्ष्य निर्धारित करें
2: एक्टिंग और फ़िल्म इंडस्ट्री से संबंधित जानकारी एकत्र करें।
3: एक्टिंग सीखें।
4: अच्छे एक्टिंग संस्थानों से एक्टिंग सीखें।
5: एक्ट्रेस की तरह अपना लुक मेंटेन करें।
6: ऑडिशन देना सीखें।
7: ज्यादा से ज्यादा ऑडिशन दें।
8: कास्टिंग एजेंसी और फिल्म प्रोडक्शन से संपर्क बनाये।
9: अपने जैसे स्ट्रगल करने वालों से संपर्क रखें, जिससे आपको ऑडिशन की जानकारी यंहा से भी मिल सकेगी।
10: अच्छे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करें, जंहा से आपको ऑडिशन की जानकारी मिल सके।
11: फिल्म अभिनेत्रियों की सक्सेज स्टोरी पढ़ें, यंहा से आपको कुछ सीखने को मिलेगा और मोटिवेशन भी मिलेगा।
12: कास्टिंग डायरेक्टर्स से संपर्क बढ़ाए।
13: समय- समय पर कास्टिंग एजेंसी और कास्टिंग डायरेक्टर से काल करके आने वाले ऑडिशन की जानकारी लेते रहें।
14: विभिन्न प्रोडक्शन हाउस और कास्टिंग एजेंसी में अपनी प्रोफाइल सेंड करें।
15: फ्रॉड लोगों से बचकर रहें।

Acting sikhe

फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के लिए सबसे पहले आप इंडिया के जो बेस्ट एक्टिंग कॉलेज हैं, वंहा से एक्टिंग सीखें। मैं आपको इंडिया के बेस्ट एक्टिंग इंस्टीट्यूट के बारे में बता दूंगा जंहा से आप एक्टिंग सीख सकते हैं।

Best Acting institute in India

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली
भारतेंदु नाट्य एकेडमी लखनऊ
एक्टर प्रेपर्स (अनुपम खेर एक्टिंग इंस्टीट्यूट)
बैरीजान एक्टिंग इंस्टीट्यूट
रोशन तनेजा एक्टिंग इंस्टीट्यूट
व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल मुम्बई
द आइस इंस्टीट्यूट

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली और भारतेंदु नाट्य एकेडमी लखनऊ ये गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट हैं। बाकी इनके अलावा जितने भी एक्टिंग स्कूल हैं ये सभी प्राइवेट हैं। इनकी फीस लाखों रुपए है।

गरीब Actress Kaise bane

काफी लड़कियाँ गरीब परिवार से होती हैं, लेकिन वो अभिनेत्री तो बनना चाहती है, लेकिन वे इन प्राइवेट Acting School की फ़ीस नही दे सकती हैं तो इनके लिए फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और भारतेंदु नाट्य एकेडमी बहुत ही अच्छे संस्थान हैं, ये इंडिया के बेस्ट गवर्नमेंट कॉलेज है।

अगर इन गवर्नमेंट कॉलेज में आपको एडमिशन मिल जाता है तो आपकीं सफलता के चान्स काफी बढ़ जाते हैं। अगर आपको इन गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन नही मिल पाता है तो आप अन्य गवर्नमेंट कॉलेज में भी एडमिशन ले सकते हैं।

कुछ गवर्नमेंट कॉलेजों में एक्टिंग कोर्स थिएटर आर्ट्स और परफार्मिंग आर्ट्स के नाम से भी संचालित किए जाते हैं। तो आप एक्टिंग में कैरियर बनाने के लिए थिएटर आर्ट्स या परफार्मिंग आर्ट्स कोर्स भी कर सकते हैं। लेकिन परफार्मिंग आर्ट्स में एडमिशन लेते समय इतना ध्यान रखना की आप जंहा भी एडमिशन लेने जा रहे हैं तो ये जानकारी जरूर लें कि उस परफार्मिंग आर्ट्स कोर्स में एक्टिंग का सब्जेक्ट है या नही।

कंही कंही परफार्मिंग आर्ट्स में थिएटर, म्यूजिक और डांस ये सभी सब्जेक्ट पढ़ाये जाते हैं। अगर उस कॉलेज में परफार्मिंग आर्ट्स कोर्स में एक्टिंग सब्जेक्ट हैं तो आप उसमे एडमिशन ले सकते हैं। लेकिन आप कोशिश करें कि आपको फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और भारतेंदु नाट्य एकेडमी में एडमिशन मिल जाये। इन संस्थानों की फीस न के बराबर होती है।

Acting Course

डिप्लोमा इन एक्टिंग
पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग
सर्टिफिकेट इन एक्टिंग
एडवांस डिप्लोमा इन एक्टिंग
एडवांस पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग
बैचलर इन परफार्मिंग आर्ट्स
मास्टर इन परफार्मिंग आर्ट्स
डिप्लोमा इन परफार्मिंग आर्ट्स
बैचलर इन थिएटर आर्ट्स
मास्टर इन थिएटर आर्ट्स
डिप्लोमा इन थिएटर आर्ट्स

एक्ट्रेस अभिनेत्री बनने के लिए आप इनमे से कोई सा भी कोर्स कर सकते हैं।

Qualification for Acting Course (एक्टिंग कोर्स के लिए योग्यता)

एक्टिंग कोर्स करने के लिए फिलहाल कोई खास योग्यता की जरूरत नही होती है। आमतौर पर 10वीं और 12वीं के बाद एक्टिंग कोर्स किये जा सकते हैं। इससे कम पढ़े लिखे लोग भी एक्टिंग कोर्स कर सकते हैं। कम पढ़े लिखे लोग प्राइवेट संस्थानों से एक्टिंग कोर्स कर सकते हैं।

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और भारतेंदु नाट्य एकेडमी इन कॉलेजों में कोर्स करने के लिए कैंडिडेट कम से कम ग्रेजुएशन होना चाहिए। बाकी बैचलर इन परफार्मिंग आर्ट्स, बैचलर इन थिएटर आर्ट्स के लिए कैंडिडेट को 12वीं पास होना चाहिए।

Acting Course Fees

प्राइवेट संस्थानों में एक्टिंग कोर्स की फीस 50 हजार से लेकर 5 लाख के बीच होती है। गवर्नमेंट संस्थानों में बहुत ही कम 15 से 40 हजार के बीच फीस होती है।

Acting Course Duration

एक्टिंग कोर्स की ड्यूरेशन 3 महीने से लेकर 2 साल तक होती है।

एक्ट्रेस बनने के लिए क्या करना चाहिए?

एक्टिंग में कैरियर बनाने के लिए सबसे पहले आप अच्छे एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग की ट्रेनिंग लें, इसके बाद में आप मुंबई में फिल्म एंड टीवी प्रोडक्शन हाउस और कास्टिंग एजेंसी में ऑडीशन दें। अगर आप ऑडिशन पास कर लेते हैं तो आप एक्ट्रेस बन जाते हैं।

सीरियल में काम कैसे मिलता है?

टीवी सीरियल हो या फिल्म हो, दोनो में काम मिलने का प्रोसेस एक ही होता है। सबसे पहले आप एक्टिंग की ट्रेनिंग लें और इसके बाद फिल्म या टीवी सीरियल में काम पाने के लिए ऑडीशन दे।

ऑडिशन क्या होता है?

जिस तरह से कोई भी नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू दिया जाता है। ठीक इसी तरह फ़िल्म और टीवी सीरियल में काम पाने के लिए कलाकारों का ऑडिशन लिया जाता है। जिसमे कलाकारों की एक्टिंग स्किल्स की जांच की जाती है कि वो व्यक्ति उस रोल में फिट है या नही।

सीरियल में काम करने के लिए कितने पैसे लगते हैं?

किसी भी टीवी सीरियल और फिल्म में काम पाने के लिए कोई भी पैसा नही लिया जाता है, बल्कि अगर आपका सेलेक्शन हो जाता है तो आपको मिलता है। लेकिन कुछ फ्राड टाइप को लोग होते हैं जो आपको फिल्म या टीवी सीरियल में काम दिलाने का झांसा देकर आपसे पैसे की डिमांड करते हैं। यंहा तक कि रजिस्ट्रेशन और ऑडिशन किसी की कोई भी फीस नही होती है। सबकुछ फ्री होता है। इसलिए आप किसी को भी पैसा न दें, नही तो आपका पैसा डूब जाएगा और आपको काम भी नही मिलेगा।

ये भी पढ़ें:
फिल्म डायरेक्टर कैसे बनें?
फिल्म में साउंड इंजीनियर कैसे बनें?

Acting Career से संबंधित सवाल:

क्या लड़कियों के लिए एक्टिंग कैरियर सेफ है?

लड़कियों से कम्प्रोमाइज करके काम देने की खबरें तो आती रहती हैं, लेकिन यंहा पर लड़कियों को भी सावधान होने की जरूरत है। जंहा पर भी कम्प्रोमाइज की बात आए तो आपको उनके झांसे में नही आना है। हर इंडस्ट्री में सही और गलत तरह के लोग होते हैं। फैसला आपका है कि आप गलत तरह से मंजिल तक पहुचना चाहते हैं या सही रास्ते से। ऐसा नही है कि ये फील्ड लड़कियों के लिए सेफ नही है, बिल्कुल सेफ है।

एक्ट्रेस या एक्टर बनने के लिए कहां जाना पड़ता है।

अगर आपको बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस बनना है तो इसके लिए आपको मुंबई जाना होगा, क्योंकि मुम्बई में ही ज्यादातर फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस हैं, यंही पर फिल्मों और टीवी सीरियल के ज्यादातर ऑडिशन और शूटिंग होती है।

एक्ट्रेस या एक्टर बनने के लिए कौन सा कोर्स करना पड़ता है?

एक्ट्रेस या एक्टर बनने के लिए आप डिप्लोमा इन एक्टिंग, पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग, सर्टिफिकेट इन एक्टिंग, पीजी सर्टिफिकेट इन एक्टिंग, एडवांस डिप्लोमा इन एक्टिंग, एडवांस पीजी डिप्लोमा इन एक्टिंग, परफार्मिंग आर्ट्स और थिएटर आर्ट्स जैसे कोर्स कर सकते हैं।

एक्टर्स या एक्टर बनने के लिए कितनी हाइट होनी चाहिए

एक्ट्रेस या एक्टर बनने के लिए फिक्स हाईट कोई भी नही होती है। अगर आपको लीड रोल चाहिए तो इसके लिए आपकी नार्मल hight होनी चाहिए। अगर 5 फिट के आसपास हाईट है तो ठीक है।

बिना पैसे के टीवी सीरियल में काम कैसे मिलेगा? (Bina Paise ke Actress kaise bane)

अगर आप एक भी पैसा खर्च किये बिना ही टीवी या फ़िल्म में रोल पाना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि फ़िल्म या टीवी सीरियल में पैसे देकर काम नही मिलता है, बिल्कुल फ्री में काम मिलता है। बस आपके एक्टिंग कोर्स पर खर्च हो सकता है। अगर आपको एक्टिंग आती है तो आपको एक्टिंग कोर्स पर भी पैसा खर्च करने की जरूरत नही है। आप बिना एक्टिंग कोर्स किये ही फिल्म और टीवी सीरियल के ऑडिशन देकर काम पा सकते हैं।

Gareeb Actress kaise bane (गरीब एक्टर कैसे बने)

अगर आप गरीब है और आप एक्ट्रेस या एक्टर बनना चाहते हैं तो आप गवर्नमेंट कॉलेज से एक्टिंग कोर्स करें, इसके बाद फिल्म और टीवी सीरियल के लिए ऑडीशन दें।

घर बैठे एक्टिंग कैसे सीखे?

घर बैठे एक्टिंग आप ऑनलाइन सीख सकते हैं। आजकल तो कई एक संस्थान ऑनलाइन एक्टिंग कोर्स संचालित करते हैं, जहां से आप ऑनलाइन एक्टिंग कोर्स कर सकते हैं। लेकिन ये इतने फायदेमंद नही है।

एक्ट्रेस या Actor बनने के लिए कितनी उम्र होनी चाहिए?

एक्टर या एक्ट्रेस बनने के लिए उम्र सीमा की कोई बाउंडेशन नह होती है। बच्चे भी एक्टिंग में कैरियर बना सकते हैं और बूढ़े भी। लेकिन अगर आपको फिल्म या टीवी सीरियल में लीड रोल जैसेकि हीरो या हीरोइन का करना तो आपकीं उम्र 17 साल से 30 साल के बीच मे होनी चाहिए।

Actress या Actor banne ke liye kya karen

एक्ट्रेस या एक्टर बनने के लिए कैंडिडेट को सबसे पहले एक्टिंग कोर्स करना चाहिए और साथ ही ऑडिशन देने के टिप्स सीखना चाहिए। इसके बाद फिल्म और टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन देने चाहिए।

फिल्म और टीवी सीरियल के लिए ऑडिशन की जानकारी कैसे मिलेगी?

फिल्म और टीवी सीरियल के होने वाले ऑडिशन की जानकारी के लिए आप फिल्म और टीवी सीरियल के प्रोडक्शन हाउस से जानकारी लेते रहें। इसके अलावा आप विभिन्न कास्टिंग एजेंसीयों से भी ऑडिशन की जानकारी ले सकते हैं। इसके साथ ही आप विभिन्न कास्टिंग एजेंसियों और प्रोडक्शन हाउस के कास्टिंग डायरेक्टर से भी ऑडिशन की जानकारी पा सकते हैं।

इन सभी के अलावा कुछ व्हाट्सएप ग्रुप भी हैं, जिनको जॉइन करके आप ऑडिशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए ये ग्रुप कुछ रुपये चार्ज करते हैं। लेकिन किसी अच्छे ग्रुप को ही जॉइन करें।

ऑडिशन की जानकारी के लिए आप अपने जैसे स्त्रगल करने वाले लोगों से संपर्क बनाए रखें और एक दूसरे से ऑडिशन की जानकारी शेयर करें।

Actress बनने के लिए सबसे खास बात क्या है?

अगर आपको एक्ट्रेस या एक्टर बनना है तो आप सबसे पहले अपने आप और अपनी एक्टिंग स्किल पर भरोसा करें। अगर आपको ही आपने आप पर भरोसा नही होगा तो इंडस्ट्री के लोग तुम पर भरोसा कैसे करेंगे।

दूसरी बात आप इस इंडस्ट्री में प्रॉपर एक्टिंग की ट्रेनिंग लेकर ही आएं, अगर आपको एक्टिंग की फील्ड में ऊंचाइयों तक जाना है।

धैर्य एक्टिंग इंडस्ट्री में कैरियर बनाने के लिए बहुत जरूरी है। यंहा पर आपको 2 या 4 दिन में भी काम मिल सकता है और हो सकता है आपको 5 से 10 साल भी लग सकते हैं। इसलिए धैर्य रखें। हिम्मत न हारें। बस डेट रहें।

आगर जल्द ही फिल्मों और टीवी सीरियल में काम पाना है तो आप ज्यादा से ज्यादा ऑडिशन दें, इससे आप किसी न किसी ऑडिशन में पास हो ही जॉएँगे। जब आप ज्यादा ऑडिशन देंगे तो आपको ये भी मालूम हो जाएगा कि सही ऑडिशन कैसे दिया जाता है और जो आपने पिछले ऑडिशन में गलतियां की थीं अब आपसे आगे नही होंगी। इससे आपकी सफलता के चांस बढ़ जाते हैं।

उम्मीद है कि Actress kaise bane ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा। क्योंकि इस आर्टिकल में मैंने एक्टिंग कैरियर से जुड़ी सारी जानकारी दी है। जिसके माध्यम से आप आसानी से फिल्म इंडस्ट्री में कैरियर बना सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top