Career in History- क्या आप हिस्ट्री में कैरियर बनाना चाहते हैं? क्या आप जानना चाहते हैं कि BA in history या MA in History के बाद कैरियर के क्या अवसर हैं। अगर आप History me Career kaise banaye इसके बारे में इन्फॉर्मेशन चाहते हैं, तो बिलकुल सही पोस्ट पढ़ रहे हैं। यंहा पर आपको हिस्ट्री में Career Scope, jobs, बेस्ट कॉलेज, कोर्स फीस आदि के बारे में पूरी जानकारी मिलेगी।
History Me Career kaise banaye
आगर आपको भी अतीत के बारे में जानने की रुचि है, तो history में आपके लिए बेहतर कैरियर के विकल्प हैं। इस क्षेत्र में career बनाने के लिए स्टूडेंट्स को BA in History या MA in History जैसे कोर्स करने होंगें। बीए इन हिस्ट्री के लिए आवश्यक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास है।
आजकल तो अनेक कॉलेज में History Course कराये जा रहे हैं। इस कोर्स की फीस 10 से 15 हजार रुपये प्रतिबर्ष होती है। जोकि अन्य कोर्स के मुकाबले बहुत कम है, लेकिन career के अवसरों की कमी नही है। बीए इन हिस्ट्री के बाद MA in History भी किया जा सकता है।
बीए हिस्ट्री की अवधि 3 बर्ष और एमए की 2 बर्ष होती है। आप एमए हिस्ट्री के बाद एमफिल या PHD कर टीचिंग और रिसर्च के फील्ड में शानदार कैरियर बना सकते हैं। चलिये अब हम आपको History में Career स्कोप के बारे में बताते हैं, कि इस सेक्टर में कैरियर की क्या संभावनाएं हैं। आर्कियोलॉजी, म्युजियोलॉजी और आर्काइवल स्टडीज में स्पेश्लाइजेशन कोर्स भी उपलब्ध हैं। आप इनको जॉइन कर इसमे विशेषज्ञता हासिल कर सकते हैं।
Career Scope in History
हिस्ट्री के फील्ड में कैरियर के अवसरों की कमी नही है। हालांकि लोगो मे इस Course के प्रति जागरूकता कम होने के कारण उनको लगता है कि इस सेक्टर में बहुत ही कम Jobs के अवसर हैं, लेकिन ऐसा नही है। यंहा पर भी अन्य फील्ड की तरह रोजगार के भरपूर अवसर हैं।
हिस्ट्री से BA या MA करने के बाद प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनो क्षेत्रों में जॉब के अवसर मिलते हैं। हिस्ट्री एक्सपर्ट के लिए सूचना प्रशारण मंत्रालय, आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, और सेना में भी कैरियर के मौके मिलते हैं।
इसके अलावा हिस्ट्री में म्यूजियम, पत्रकारिता, क्यूरेटर, लाइब्रेरी, टीचिंग, नेशनल पार्क सर्विसेज, इंटरनेशनल आर्ग्नाइजेशन, रिसर्च, आर्काइव्स, सोसाइटीज आदि में नौकरी कर सकते हैं। आज के समय मे हिस्ट्री के हॉट क्षेत्र निम्न हैं।
मियूजिऑलजी- कुछ लोगो का ये बहुत पसंदीदा कैरियर लगता है। इसमें एक मियूजिऑलजिस्ट का मुख्य काम म्यूजियम के डिजाइन, रख-रखाव और मैनेजमेंट से जुड़ा होता है। इसके साथ ही पब्लिक रिलेशन और रिसर्च से संबंधित कार्य भी देखना होता है।
आर्कियोलॉजी- एक आर्कियलॉजिस्ट का काम रिसर्च से जुड़ा होता है। इसमें पुरानी चीजों को ढूढने और खुदाई का काम होता है। इस क्षेत्र में आर्कियलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया में भी समय- समय पर वैकेंसी निकलती रहती हैं। इसके साथ ही आप प्राचीन लिपि और प्राचीन सिक्कों में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं।
इतिहासकार- इनका काम इतिहास का अध्धयन करना, रिसर्च करना और लिखना होता है।
टीचिंग- इस सेक्टर में टीचिंग में भी अच्छे जॉब के अवसर हैं। अगर आप MA History के बाद नेट या पीएचडी कर लेते हैं, तो आप डिग्री कॉलेज या यूनिवर्सिटीज में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर जॉब कर सकते हैं।
Course for Career in History
12वीं के बाद-
बीए इन हिस्ट्री (एन्शिएंट हिस्ट्री)
बीए इन हिस्ट्री (मिडुअल हिस्ट्री)
बीए इन हिस्ट्री (मॉडर्न हिस्ट्री)
बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री
बीए के बाद-
एमए इन हिस्ट्री (एन्शिएंट हिस्ट्री)
एमए इन हिस्ट्री (मिडुअल हिस्ट्री)
एमए इन हिस्ट्री (मॉडर्न हिस्ट्री)
एमएससी इनेकोनॉमिक्स हिस्ट्री
एमएससी इन ग्लोबल हिस्ट्री
College for History Course
दिल्ली यूनिवर्सिटी
हंसराज कॉलेज, दिल्ली
महाराजा सायजीराव यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, बनारस
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
लखनऊ यूनिवर्सिटी
सीएसजेएम यूनिवर्सिटी, कानपुर
एमजेपी रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
यूनिवर्सिटी ऑफ मुम्बई
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बंगलोर
हिन्दू कॉलेज दिल्ली
गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़
उम्मीद है कि career in History ये पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। अगर फिर भी आप मन मे History Course and Career से रिलेटेड कोई डाउट है, तो आप हमें कॉमेंट कर पूछ सकते हैं। अगर आपको कैरियर और कोर्स के बारे में किसी तरह की जानकारी चाहिए, तो आप हमारी वेबसाइट careerkaisebane.in को विजिट करें।
Bsc krne k bad mene private MA in history kiya h… 57.5℅ h
Net dene k bad direct job mil jati h kya A.prof ki
Ya uske liye kya krna hoga
Iske alava m kya kr skta hun
net ke baad aap direct college and university me Assistant Professor ke liye direct interview de sakte hain
Mujhse or jankari chahiye
ji bataye kya jaankari chahiye
Arkilogist
Thanks
Kya b.a me history subject nhi ho to m.a in history ker sakte h
ji nahi, but khuch university se ho bhi jata hai
सर मैं बी०ऐ० इतिहास से किया इग्नू से 57 प्रतिशत,एम०ए० इग्नू से किया पचपन प्रतिशत ,साथ में सेना में नौकरी कर रहा हूं। मेरे लिए क्या संभावनाएं हैं।
Jaise ki aapne btaya ki ma. History ke baad aap sena me ya suchna prasaran mantralay me jab pa sakte hai to uske liye or koi courses hote hai ya directly jga nikle par apply kar sakte hai.
Mera ma. History huva hai or mai sena me jab Pana chahti hu ,
To Muze kya krna padega..
वैकेंसी इसके लिए गवर्नमेंट निकलती है, जब भी निकले आप अप्लाई करे।
Me MA history se krna chahti hu kiya me history Hindi medium se kar skti hu plz reply me
yes
Mene B.A or M.A history se ki hai…
But mere dono me only 50% makes hai to me aage kya kr sakti hu
aapke paas arts stream ke course ke option hain
Mere pas BA me history nhi tha pr m history se ma krna chahti hu kya kya is tarah se MA kr skte hai please reply
पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री m बेहतर क्या रहेगा। दोनो ही m padne ka mn लगता h but job ki दृष्टि से
मैं अभी BA हिस्ट्री ऑनर्स कर रहा हूँ।क्या मैं MA में हिस्ट्री +संस्कृत (भाषा के रूप में)ले सकता हूँ? कृप्या करके बताये।