Bank Overdraft Meaning in hindi

Bank overdraft Meaning in Hindi: बैंक में ओवरड्राफ्ट का मीनिंग क्या होता है? बैंक ओवरड्राफ्ट की सर्विस के क्या फायदे हैं? ओवरड्राफ्ट लोन कैसे लें, आदि।

आज के इस आर्टिकल में बैंक ओवरड्राफ्ट मीनिंग के बारे में हम चर्चा करेंगे। आप सभी ने ओवरड्रॉफ्ट खूब ही सुना होगा और शायद ओवर ड्राफ्ट की फैसिलिटी का फायदा भी उठाया होगा। लेकिन शायद आपको इसका मीनिंग नही मालूम होगा। अगर नही मालूम है तो चलिए हम आपको बताते हैं.

Bank OverDraft Meaning in Hindi

ओवरड्राफ्ट का मीनिंग किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थानों के द्वारा ग्राहक को उधार दिया जाने वाला लोन होता है। यह तब दिया जाता है जब किसी ग्राहक के अकाउंट में शून्य रुपये नही बचते हैं।

मान लीजिए आपके बैंक एकाउंट में 1 लाख रुपये हैं, लेकिन अपने सारे पैसे बैंक खाते से निकाल लिए हैं और आपको कुछ पैसों की अचानक जरूरत पड़ गई है, तो ऐसे में आप अपने बैंक एकाउंट में पैसे न होने पर भी निकाल सकते हैं। अगर आपके बैंक एकाउंट में ओवर ड्राफ्ट की सुविधा एक्टिव है।

इस तरह से ओवरड्राफ्ट बैंक खाताधारक को पैसे विदड्रॉ करने की अनुमति देता है, भले ही उसके खाते में कोई रुपये न हो । मूल रूप से ओवरड्राफ्ट का मतलब होता है कि बैंक के द्वारा अपने ग्राहक को एक निर्धारित राशि उधार लेने की अनुमति देना है। इस लोन पर ग्राहक पर ब्याज लगता है और साथ ही प्रति ओवरड्राफ्ट करने पर फीस भी लगती है।

ओवरड्राफ्ट किस तरह से ले सकते हैं?

1: सैलरी पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा

नौकरी करने वाले लोग अपने सैलरी एकाउंट पर ओवरड्राफ्ट लोन ले सकते हैं। इसमे खास बात यह है कि ओवर ड्राफ्ट सैलरी का दो से तीन गुना तक लिया जा सकता है। जिस बैंक में सैलरी अकाउंट होता है, उस बैंक से आपको ओवरड्राफ्ट की सुविधा काफी शीघ्र और आसानी से मिल जाती है।

2: होम लोन ओवरड्राफ्ट

बैंक होम लोन लेने वाले ग्राहकों को भी ओवरड्राफ्ट की सुविधा प्रदान करते हैं। यंहा पर संपत्ति के कुल मूल्य का 50 से 60 प्रतिशत तक आपको ओवरड्राफ्ट मिल सकता है। इसके लिए बैंक ग्राहक की लोन चुकाने की क्षमता और उसकी क्रेडिट हिस्ट्री का भी आंकलन करते है।

3: बीमा पॉलिसी ओवरड्राफ्ट

बैंक खाता धारक बीमा पॉलिसी को गारंटी के तौर पर बैंक में रखकर उस पर ओवरड्राफ्ट लोन की सुविधा ले सकते हैं। बीमा कवर के सम-एश्योर्ड पर ओवरड्राफ्ट के अमाउंट को तय किया जाता है।

4: सावधि जमा ओवरड्राफ्ट

कोई बैंक खाता धारक अपने सावधि जमा यानिकि पर भी ओवरड्राफ्ट की सुविधा ले सकता है। एफडी में कुल राशि का 75 प्रतिशत तक का आपको ओवरड्राफ्ट मिल सकता है। इस पर ग्राहक से ब्याज भी कम लगता है।

ओवरड्राफ्ट से संबंधित प्रमुख बातें-

ओवरड्राफ्ट की सुविधा ग्राहक को अपने बैंक एकाउंट से पैसे निकालने की अनुमति देता है, भले ही उसके खाते में रुपये न हों।

ओवरड्राफ्ट किसी अन्य लोन की तरह ही है, ग्राहक ओवर ड्राफ्ट लोन पर भी ब्याज अदा करता है और ओवरड्राफ्ट के मामले पर वन-टाइम फीस चुकानी पड़ती है।

ओवर ड्राफ्ट लोन पर ब्याज क्रेडिट कार्ड पर लगने वाले ब्याज की तुलना में कम ही होता है। इस वजह से ओवरड्राफ्ट आपातकाल में एक बेहतर अल्प अवधि लोन विकल्प होता है।

ओवरड्राफ्ट लोन को अन्य लोन की तरह एमएमआई में चुकाने की बाध्यता नहीं होती है। ग्राहक इसको दी गई अवधि के दौरान जब चाहे तब भुगतान कर सकता है। वह चाहे तो इसे टुकड़ों में जमा कर सकता है, या फिर चाहे तो एकमुश्त। भुगतान अवधि के पूरी होने से पहले बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज दिए ओवरड्राफ्ट का रिपेमेंट भी किया जा सकता है। इसमे ब्याज की रोजाना आधार पर गणना होती है। बैंक के साथ उस ग्राहक के संबंध किस तरह के हैं, इसपर भी ओवरड्राफ्ट लोन की सुविधा काफी हद तक निर्भर है।

ओवरड्राफ्ट लोन कैसे मिलता है?

इस सुविधा का लाभ लेने लिए आपको बैंक में जाकर फॉर्म भरकर जमा करना होता है या फिर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अधिकांश बैंक ओवरड्राफ्ट लोन सुविधा लेने के लिए ली जाने वाली राशि का एक प्रतिशत तक प्रोसेसिंग शुल्क चार्ज हैं। कुछ खास बैंक ग्राहकों को यह सुविधा ऑटोमैटिक ही उपलब्ध हो जाती, जबकि कुछ ग्राहकों को ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा पाने के लिए बैंक में जाकर आवेदन करना होता है।

ओवरड्राफ्ट लोन और टर्म लोन में क्या अंतर होता है?

ओवरड्राफ्ट से निकाली गई राशि पर्सनल लोन की तुलना में कम अवधि के लिए होती है।

पर्सनल लोन का कार्यकाल 10-20 साल तक हो सकता है, यह लोन की राशि पर निर्भर करता है, वंही ओवरड्राफ्ट की समय अवधि काफी कम होती है, क्योंकि इसमें ब्याज दर अधिक होती है।

जन धन योजना में ओवरड्राफ्ट लोन सुविधा का उपयोग कैसे करें?

जन धन योजना तहत आपके जन-धन खाते में बैलेंस नहीं होने पर भी 10,000 रुपए तक की ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिल जाती। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 साल होती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top