BCA me Career kaise Banaye-करियर का भंडार

BCA Course in hindi- आज की इस पोस्ट में हम आपको BCA Course की जानकारी देंगे, कि BCA Course Kya hai। BCA me career कैसे बनायें। BCA Course Fees क्या है। BCA Course कंहा से करें। Best BCA college इंडिया में कौन से हैं। किस कॉलेज से बीसीए कोर्स करें। After BCA Course इसमे कैरियर के ऑप्शन क्या है। यानी कि इस पोस्ट में हम BCA Course की फुल इन्फॉर्मेशन देंगे।

 
BCA Course Details In hindi

बीसीए की फुल फॉर्म Bachelors in Computer Application है। यह तीन बर्षीय कंप्यूटर एप्पलीकेशन का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इसमे 6 सेमेस्टर होते हैं।BCA (Bachelors in Computer Application) कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए काफी अच्छा है, जो आईटी सेक्टर या कंप्यूटर साइंस में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। BCA course के अंतर्गत डाटाबेस, डेटा स्ट्रक्चर, नेटवर्किंग, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज जैसे C, C++, जावा आदि की जानकारी दी जाती है।


Career Scope in BCA


वर्तमान समय मे कंप्यूटर और इंटरनेट मानव जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है। लगभग हर सेक्टर में इंटरनेट और कंप्यूटर की मदद से काम लिया जा रहा है। कंप्यूटर और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के बढ़ते स्कोप के कारण इस  सेक्टर में एक्सपर्ट लोगों की काफी डिमांड बढ़ रही है। BCA Course के माध्यम से कंप्यूटर इंजीनियर या सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर डिज़ाइनर या प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में आकर्षक कैरियर बनाया जा सकता है।


आईटी सेक्टर में आप इंडिया के अलावा विदेशों में जॉब के अवसर मिलते हैं। BCA कोर्स को पूरा करने के बाद आप मल्टीनेशनल आईटी सेक्टर की कंपनी, जैसे Oracle, IBM, इंफोसिस, गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, टेक महिंद्रा, विप्रो, एचसीएल, डेल आदि  में शानदार कैरियर बना सकते हैं। आईटी सेक्टर में प्राइवेट सेक्टर में नौकरी की कमी नही है। अगर आपके अंदर थोड़ा भी टैलेंट है, तो आप बेरोजगार नही रहेंगे।

इसका कारण ये है कि आज का युग कंप्यूटर का युग है। हर काम को अंजाम देने के लिए इंटरनेट और कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है। इस प्रकार अगर आपकी रुचि कंप्यूटर साइंस में है, तो BCA Course के माध्यम से आप अपने कैरियर को नई दिशा दे सकते हैं।
इसके अलावा आप गवर्नमेंट सेक्टर में इंडियन आर्मी, पुलिस, नेवी, एयरफोर्स, बैंकिंग सेक्टर, रेलवे, एसएससी,एजुकेशन सेक्टर आदि में समय – समय पर आईटी एक्सपर्ट की वेकैंसी निकलती रहती हैं।


फिलहाल BCA एक ऐसा कोर्स है जिसकी डिमांड आज के समय मे हर फील्ड में हैं। आप किसी भी सेक्टर को ले लें, हर जगह आईटी का बोलबाला है। इस तरह हम कह सकते है कि आज के दौर में BCA Course में अच्छे कैरियर की काफी संभावनाएं मौजूद हैं।


Career Option in BCA


बीसीए कोर्स के बाद अनेक कैरियर के ऑप्शन मिल जाते हैं। आप इनमें से किसी में भी कैरियर बना सकते हैं।

  • कंप्यूटर प्रोग्रामर
  • वेब डिज़ाइनर
  • एप्लिकेशन डिज़ाइनर
  • गेम डिज़ाइनर
  • डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर
  • बिजनेस एनालिस्ट
  • इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर
  • सॉफ्टवेर प्रोग्रामर
  • सॉफ्टवेयर इंजीनियर
  • कंप्यूटर सपोर्ट सर्विस स्पेशलिस्ट
  • सॉफ्टवेयर डेवलपर
  • सॉफ्टवेयर टेस्टर
  • प्रोग्रामर
  • सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट

Qualification For BCA Course


बीसीए कोर्स के लिए आप पीसीएम सब्जेक्ट से 12वीं कम से कम 50% अंको से पास होना चाहिए। कुछ यूनिवर्सिटी में BCA Course के लिए आवश्यक योग्यता किसी भी स्ट्रीम से 12 वीं पास हो। सरकरीं कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने पर ही मिलता है। वंही कुछ गवर्नमेंट कॉलेज में एडमिशन 10+2 में प्राप्त अंको के आधार पर भी मिल जाता है। प्राइवेट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में डायरेक्ट एडमिशन मिल जाता है।


BCA Course Fess


BCA कोर्स की फीस हर संस्थान की अलग-अलग होती है। इस कोर्स की फीस 30 हजार से लेकर 80 हजार प्रतिबर्ष तक हो सकती है। गवर्नमेंट कॉलेज की फीस काफी कम होती है। अगर आप ज्यादा फीस देने में सक्षम नही हैं, तो आप गवर्नमेंट कॉलेज में ही BCA Course की पढ़ाई करें।


Skills For Career in BCA Course


कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की अच्छी समझ कंप्यूटर और आईटी की अच्छी जानकारी सॉफ्टवेयर और एप्लिकेशन डेवेलोप करने की क्षमता स्ट्रांग डेटाबेस कांसेप्ट कंप्यूटर लैंगुएज की  जानकारी क्रिएटिविटी टीम मैनेजमेंट गुड़ कंम्यूनकेशन स्किल एनालिटिकल थिंकिंग

सैलरी


BCA के बाद शुरआत के समय मे आपको 12 से 15 हजार रुपये तक सैलरी मिल जाती है। 5 साल का अनुभव होने के बाद आपकी सैलरी 50 से 60 हजार तक हो सकती है। अगर आप किसी मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी कर रहे हैं, तो आपकी सैलेरी लाखो रुपये हो सकती है। 


Institute for BCA Course

  • गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
  • अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, दिल्ली
  • रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी, भोपाल
  • MS यूनिवर्सिटी, बड़ोदरा
  • देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी, इंदौर
  • जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एप्लिकेशन, अहमदाबाद
  • नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, मुम्बई
  • छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर
  • मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नई
  • द आक्सफोर्ड कॉलेज ऑफ साइंस, बैंगलोर
  • प्रेसिडेंसी कॉलेज, बैंगलोर
  • टेक्नो इंडिया यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एनर्जी एंड स्टडीज, देहरादून
  • DAV कॉलेज, चंडीगड़
  • जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
  • गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़
  • गुरुकुल कांगिणी यूनिवर्सिटी, हरिद्वार
  • गुरुनानक देव यूनिवर्सिटी, अमृतसर
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
  • जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, दिल्ली


इनके अतरीरिक्त अन्य अच्छे प्राइवेट और गवर्नमेंट कॉलेज इंडिया के महानगरों में हैं। आप अपनी सुविधा के अनुसार कंही भी एडमिशन ले सकते हैं। किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले वंहा पर टीचिंग फकलिटी, लैब प्रैक्टिकल, कैंपस प्लेसमेंट इनके बारे में सही जानकारी कर लें।


Question Related to Article


बीसीए के बाद जॉब के साथ MCA क्या डिस्टेंस मोड़ से कर सकते हैं?
अगर आप BCA के बाद किसी कंपनी में जॉब कर रहे है, तो आपके लिए MCA डिस्टेंस मोड़ से करना ठीक होगा।


मैंने आर्ट्स स्ट्रीम से 12वीं किया है। क्या मैं BCA कोर्स कर सकता हूँ। देखिए बहुत सी यूनिवर्सिटी में BCA के लिए 12 th में पीसीएम सब्जेक्ट होना जरूरी है। वंही कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी भी हैं, जंहा से आप किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट्स BCA course कर सकते हैं। 

BCA कोर्स के बाद जॉब के क्या अवसर है ? BCA course के बाद कैरियर के बहुत सारे विकल्प होते हैं। जैसे-
कंप्यूटर प्रोग्रामर, वेब डिज़ाइनर, एप्लिकेशन डिज़ाइनर, गेम डिज़ाइनर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, बिजनेस एनालिस्ट, इनफार्मेशन सिस्टम मैनेजर, सॉफ्टवेर प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, कंप्यूटर सपोर्ट सर्विस स्पेशलिस्ट, सॉफ्टवेयर डेवलपर, सॉफ्टवेयर टेस्टर, प्रोग्रामर, सॉफ्टवेयर कंसल्टेंट


क्या BCA कोर्स करने के बाद MCA करना जरूरी है?  ऐसा जरूरी नही है कि आप BCA के बाद MCA करें। आपको BCA के बाद भी आसांनी से नौकरी मिल सकती है। हाँ अगर आप अपनी एकेडमिक क्वालिफिकेशन और स्किल्स ज्यादा मजबूत करना चाहते हैं, तो आपके लिए MCA करना फायदेमंद होगा।


BCA गवर्नमेंट कॉलेज से करना चाहिए या प्राइवेट?
हमेशा ध्यान रखें, उच्च शिक्षा के लिए गवर्नमेंट कॉलेज काफी सही होते हैं। यंहा पर आपको फीस काफी कम देनी होती है। साथ ही इनमें टीचिंग फ़कीलिटी और प्रैक्टिकल लैब की सुविधा सही होती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top