Drawing Teacher kaise bane

Drawing Teacher kaise bane: ड्राइंग टीचर कैसे बनें, योग्यता, वैकेंसी, सेलेक्शन प्रोसेस, जॉब, सैलरी आदि की डिटेल में जानकारी।

अगर आप ड्राइंग टीचर कैसे बनें इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो इसके बारे में हम आपको डिटेल में बताएंगे। जिससे आप Drawing Teacher बनने का सपना पूरा कर सकेंगे। चलिये जानते है कि कैसे आप ड्राइंग टीचर बन सकते हैं।

Drawing Teacher kaise bane

ड्राइंग टीचर बनने के लिए उम्मीदवार के पास ड्राइंग (कला) से संबंधित डिग्री या डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके बाद आप ड्राइंग टीचर बन सकते हैं।

ड्राइंग टीचर बनने के लिए कई तरह के कोर्स होते हैं, जिनके बाद आप ड्राइंग टीचर बन सकते हैं।

ड्राइंग टीचर बनने के लिए आप आर्ट सब्जेक्ट से बीएड कोर्स कर सकते हैं। इसके बाद आप आर्ट टीचर के तौर पर जॉब कर सकते हैं। इसको ग्रेजुएशन के बाद किया जा सकता है। इसकी ड्यूरेशन 2 साल होती है।

ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स भी आर्ट टीचर (कला अध्यापक) बनने के लिए कर सकते हैं। इसमे आप बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स कर सकते हैं। इसकी ड्यूरेशन 3 साल होती है।

इसके अलावा Art Teacher बनने के लिए आप Fine Arts कोर्स भी कर सकते हैं। इसमे आप बीए इन फाइन आर्ट्स या BFA कोर्स कर सकते हैं। इसकी ड्यूरेशन 3 साल होती है।

बीए इन ड्राइंग कोर्स भी आर्ट टीचर बनने के लिए आप कर सकते हैं। इसकी अवधि भी 3 साल होती है।

भारत सरकार अथवा राज्य सरकारें भी समय- समय पर कला अनुदेशकों की वैकेंसी जारी करती हैं, जिनमे कला विषय के डिप्लोमा धारक भी आवेदन कर सकते हैं। जैसेकि डिप्लोमा इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, डिप्लोमा इन आर्ट एंड क्राफ्ट, डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स, IGD बॉम्बे आर्ट जैसे कोर्स करके भी आप आर्ट टीचर (कला अनुदेशक) बनने का सपना पूरा कर सकते हैं। इन सभी कोर्स को 12वीं के बाद किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंArts me Career kaise banaye

Government Drawing Teacher kaise bane

अगर आप सरकारी कला अध्यापक बनना चाहते हैं तो आपको बीएड कोर्स करना चाहिए। हालांकि बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, BFA कोर्स के बाद भी आप ड्राइंग टीचर बन सकते हैं।

कला में डिग्री कोर्स करने के बाद जब भी सरकार कला अध्यापक की वैकेंसी रिलीज करती हैं तो आपको उसमे आवेदन करना होता है। फिर मेरिट के आधार पर Drawing Teacher का चयन किया जाता है। इस तरह से आप सरकारी कला अधयापक बन सकते हैं।

Private School me Drawing Taecher kaise bane

अगर आप प्राइवेट प्राइमरी स्कूल में ड्राइंग टीचर बनना चाहते हैं तो आप 12वीं के बाद आर्ट में डिप्लोमा कोर्स करके भी आर्ट टीचर बन सकते हैं। हालांकि बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग, BFA, Bed कोर्स करना ज्यादा बेहतर होगा।

डिग्री कॉलेज या यूनिवर्सिटी में ड्राइंग प्रोफेसर बनने के लिए आपको सबसे पहले ग्रेजुएशन ड्राइंग सब्जेक्ट से करना होगा, फिर इसके बाद MA ड्राइंग करना होगा, फिर इसके बाद UGC नेट एग्जाम पास करना होगा। इसके बाद आप Drawing के असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर अपने कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं।

गवर्नमेंट कॉलेजों या यूनिवर्सिटीज में ड्राइंग के प्रोफेसर बनने के लिए ज्यदातर यूजीसी नेट के साथ मे पीएचडी की डिग्री भी होना जरूरी होता है।

Degree College Me Drawing Teacher kaise bane

अगर आप प्राइवेट डिग्री कॉलेज में ड्राइंग के असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं तो आपने अगर यूजीसी नेट ही ड्राइंग सब्जेक्ट से पास किया है तो भी आप असिस्टेंट प्रोफेसर बन सकते हैं।

Drawing Teacher Salary

कला अध्यापक की प्राइवेट स्कूलों में सैलरी 10 से 30 हजार के बीच होती है।

गवर्नमेंट आर्ट टीचर की सैलरी गवर्नमेंट के नियमानुसार मिलती है। जोकीं 20 हजार से लेकर 40 हजार प्रतिमाह के आसपास होती है।

Drawing Teacher Course Fees

ड्राइंग टीचर बनने के लिए आप बीएड, BFA, BA इन ड्राइंग एंड पेंटिंग जैसे कोर्स कर सकते हैं। इनकी कोर्स की फीस 7 हजार से लेकर 1 लाख प्रतिबर्ष के बीच होती है। अगर आप सरकारी कॉलेजों से इन कोर्स को करते हैं तो आप 7 से 20 हजार प्रतिबर्ष में ही इन कोर्स को कर सकते हैं। प्राइवेट कॉलेजों में 40 हजार से लेकर 1 लाख के बीच इस कोर्स की फीस होती है।

Drawing Teacher के तौर पर कैरियर स्कोप

ड्राइंग टीचिंग के फील्ड में जॉब्स की कमी नही हैं। आज के समय मे इतने ज्यादा प्राइवेट कॉलेज और स्कूल हो चुके हैं, जंहा पर आर्ट टीचर के तौर पर आप कैरियर की शुरुआत कर सकते हैं। इसके अलावा सरकारी कला अध्यापक की समय- समय पर वैकेंसी निकलती रहती हैं, जिनमे आप अप्लाई कर सकते हैं और सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं।

Teching के अलावा Drawing में कैरियर के अवसर

आर्ट से संबंधित कोर्स में डिग्री या डिप्लोमा कोर्स करने के बाद टीचिंग के अलावा और भी अनेकों सेक्टर में आप कैरियर बना सकते हैं। जैसेकि-

Arts Administrator
Visiting Artist
Art Restoration Specialist
Commercial Artist
Painter
Muralist
Interior Designer
Teacher
Decorator-Wall Papering
Film Art Director
Comic Artist
Graphic Designer
Animation Programmer

Job Area in Drawing:

Teaching
Film industry
Animation
Software companies
Advertising
On-line services
Ceramics industry
Clothing industries
Textile Designing
Digital Media
Fashion Houses
Printmaking
Graphic Designing
Forensic Services

ड्राइंग कॉलेज इन इंडिया

सर जे जे इंस्टीट्यूट ऑफ एप्लाइड आर्ट्स मुम्बई
महाराजा सयाजीराव यूनिवर्सिटी ऑफ बड़ोदरा
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
कला भवन शांतिनिकेतन
मुम्बई यूनिवर्सिटी
कॉलेज ऑफ आर्ट दिल्ली
बनस्थली यूनिवर्सिटी, राजस्थान
हैदराबाद यूनिवर्सिटी
जय हिन्द कॉलेज मुम्बई
लखनऊ यूनिवर्सिटी
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी
गुरुघासीदास यूनिवर्सिटी, बिलासपुर
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
आंध्र यूनिवर्सिटी
मद्रास यूनिवर्सिटी

उम्मीद है Drawing Teacher kaise bane ये आर्टिकल आपको पसंद आया होगा, क्योंकि यंहा पर मैंने ड्राइंग में कैरियर कैसे बनाये इसके बारे में डिटेल में जानकारी दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top