BA ke baad LLB Kaise kare

BA ke baad LLB Kaise kare: ग्रेजुएशन के बाद एलएलबी में एडमिशन कैसे लें, एडमिशन प्रोसेस, कोर्स फीस, कैरियर स्कोप, बेस लॉ कॉलेज, एलएलबी के बाद जॉब के अवसर, कैरियर ऑप्शन, एलएलबी करने के फायदे, आदि के बारे में डिटेल में जानकारी।

अगर आप ग्रेजुएशन कर चुके हैं और अब आप LLB कोर्स करना चाह रहे हैं तो इस लेख में मैंने BA ke baad LLB Kaise kare इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप डिटेल में बताया है।

वैसे वर्तमान में एलएलबी की पढाई कोर्ट और कचहरी तक ही सीमित नही रह गई है, बल्कि इससे बहुत आगे निकल चुकी है। अब इसमें कैरियर के अवसर ही अवसर हैं। इस फील्ड में मौजूदा समय मे नए- नए अवसर के द्वार खुल चुके हैं।

आज लॉ की डिग्री लेने के बाद आप कंप्यूटर फॉरेंसिक से लेकर एन्वॉयरनमेंटल एक्सपर्ट व कॉरपोरेट लॉयर तक बन सकते हैं। बस जरूरत है तो सिर्फ लॉ की डिग्री लेने की और अपनी इंटरेस्ट के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल करने की। चलिये एलएलबी के बारे में जानते हैं।

BA ke baad LLB Kaise kare

यदि आप कानून के प्रोफेशन में करियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको बार काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्य पाठ्यक्रम के तहत ग्रेजुएशन के बाद किसी Law College से तीन वर्षीय एलएलबी डिग्री हासिल करनी होगी। इसके बाद आप LLB कोर्स कर सकते हैं।

LLB Me Admission kaise le

एलएलबी में एडमिशन के लिए देश की प्रमुख यूनिवर्सियों में एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाता है। इस कोर्स में एडमिशन डायरेक्ट भी ग्रेजुएशन के बाद मिल सकता है और एंट्रेंस एग्जाम के जरिये भी।

डायरेक्ट एडमिशन प्राइवेट और साधारण लॉ कॉलेजों में मिल सकता है। अगर आप जिंदा के टॉप लॉ कॉलेजों से LLB करना चाहते हैं तो इसके लिए उन संस्थानो की प्रवेश परीक्षा आपको पास करनी होगी. फिर इसके बाद आपकी रैंक के आधार पर एडमिशन मिलता है। चलिये जानते हैं कि देश के प्रसिद्ध लॉ कॉलेजों में एडमिशन के लिए कौन- कौन से एग्जाम आयोजित किये जाते हैं।

LLB Entrance Exam

CLAT
NLUs
AIBE
LSAT
SAAT
CUSAT
IPU Entrance exam
AMU Entrance exam
DU Entrance Exam
BHU Entrance Exam

अगर आप एलएलबी करके कोर्ट में प्रैक्टिस करने का मन बना चुके हैं, तो आपको LLB की डिग्री लेने के बाद एक और भी परीक्षा से गुजरना होगा। इस परीक्षा को बार काउंसिल ऑफ इंडिया (All India Bar Examination) लेती है। इस परीक्षा को उत्तीर्ण होने के बाद आप कोर्ट या कचहरी में प्रैक्टिस करने का अधिकार प्राप्त कर लेते हैं। प्रैक्टिस के अलावा लॉ के अनेकों गवर्नमेंट व प्राइवेट सेक्टरों में जॉब भी कर सकते हैं।

LLB Me Career Scope kya hai

इस फील्ड में कैरियर के अवसरों की कमी नही है। इसलिए अगर आप इस कोर्स को करना चाह रहे हैं या फिर कर रहे हैं तो इस बात का डर अपने दिमाग से निकाल दें कि इस फील्ड में जॉब के अवसरों की कमी है। इसमें एक से बढ़कर जॉब के अवसर होते हैं। जरूरत है तो आपके अंदर टैलेंट की।

एलएलबी करने के बाद सिर्फ वकील बनने का ही विकल्प नहीं होता है, बल्कि आप अपनी इच्छा के अनुसार देश-विदेश की मल्टीनेशनल कंपनियों में भी जॉब कर सकते हैं। अनुभव हासिल करने के बाद सरकारी विभागों और निजी कंपनियों के लिए आप लीगल कंसल्टेंट का भी कार्य कर सकते हैं।

राज्य व केंद्र सरकारों में अटॉर्नी जनरल भी लीगल सेक्टर के एक्सपर्ट और बहुत ही अनुभवी होते हैं। आप भी इनके तरह कार्य कर सकते हैं।

जो लोग एलएलबी के बाद एजुकेशन और रिसर्च से जुडे रहने के इच्छुक हैं तो वे युवा एलएलएम और एलएलडी करने के बाद टीचिंग के प्रोफेशन में कैरियर सकते हैं।

तमाम नेशनल व मल्टीनेशनल कंपनियां तेजी के साथ आगे बढ रही हैं। मर्जर, डी-मर्जर, अधिग्रहण, डिस्प्यूट्स जैसी बढती गतिविधियों के चलते, ये कंपनियां अट्रैक्टिव पैकेज के साथ प्रतिभाशाली लॉ ग्रेजुएट्स को नियुक्त कर रही हैं।

डेवलपर्स और बिल्डर्स को भी वकीलों और भूमि से जुडे कानूनी मामलों के लिए लॉ के जानकारों की बडी संख्या में जरूरत होने लगी है। जंहा पर LLB के बाद कैरियर बनाया जा सकता है।

लॉ को कॅरियर के रूप में चुनने वाले अधिकांश विद्यार्थियों का सपना न्यायिक सेवा परीक्षा में चयनित होकर सिविल न्यायाधीश का पद प्राप्त करना होता है। आप इससे संबंधित परीक्षा पास करके जज का पद प्राप्त कर सकते हैं।

सिविल जज के प्रतिष्ठापूर्ण पद के अलावा वकीलों को संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा उनके अनुभव के आधार पर केंद्रीय सेवाओं के लिए भी नियुक्त किया जाता है।

आप केंद्रीय स्तर पर लॉ ऑफिसर, डिप्टी लीगल एडवाइजर, लीगल एडवाइजर, आदि के पद पर कार्य कर सकते हैं। सभी राज्यों में राज्य पुलिस व राजस्व एवं न्यायिक विभागों में भी वकीलों की नियुक्ति की जाती है।

विभिन्न स्तर के अधीनस्थ न्यायालयों में न्यायिक दंडाधिकारी, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, लोक अभियोजक, सब मजिस्ट्रेट, नोटरी एवं शपथ पत्र आयुक्त, एडवोकेट जनरल, के पद पर भी आप जॉब कर सकते हैं।

आजकल सभी कॉरपोरेट व बड़ी बड़ी कंपनियां अपने यंहा कॉरपोरेट वकील या बिजनेस लॉयर की नियुक्ति करती हैं। जिनका वेतन बहुत ही आकर्षक होता है।

लॉ की डिग्री हासिल करने के बाद सॉलीसिटर, अटार्नी जनरल, पब्लिक डिफेंडर, एडवोकेट जनरल और डिस्ट्रिक अटॉर्नी जैसे पद भी हासिल कर सकते हैं। कई कंपनी सेक्रेटरी के रूप में और लॉ रिपोर्ट लिखने के लिए राइटर की भूमिका में लॉ ग्रेजुएट को हायर करती हैं। जंहा पर आपके लिए अच्छे रोजगार के अवसर हो सकते हैं।

आजकल जितने भी सरकारी व प्राइवेट बैंक हैं, इन सभी बैंकों में एलएलबी के कैंडिडेट की नियुक्ति की जाती हैं, यंहा पर भी आपको जॉब के अवसर मिल सकते हैं।

LLB करने के बाद जॉब के क्षेत्र

Courts & Judiciary
Colleges & Universities
Law Firms
MNCs
Telecom
Bank (Legal Dept)
Legal Consultancies
Business House
Media Houses
Contant Writing
Sales tax and Excise Departments
Judiciary

ये भी पढ़ें:
सरकारी वकील कैसे बनें?
हाई कोर्ट में वकील कैसे बनें?
जज कैसे बने?

एलएलबी के बाद विशेषज्ञता हासिल इन क्षेत्रों में बना सकते हैं, कैरियर

सिविल लॉ
क्रिमिनल लॉ
कॉरपोरेट लॉ
प्रॉपर्टी लॉ
इन्कम टैक्स लॉ
इंटरनेशनल लॉ
फैमिली लॉ
लेबर लॉ
प्रेस लॉ
एक्साइज लॉ
कॉन्स्टीटयूशनल लॉ
एडमिनिस्ट्रेशन लॉ
सेल ऑफ गुड्स लॉ
ट्रेड मार्क
कॉपीराइट
पेटेंट लॉ

इन सभी के अलावा वकालत करने का फायदा ये भी है कि आप कोर्ट या कचहरी में खुद की प्रैक्टिस भी कर सकते हैं।

LLB के बाद स्पेसलाइजेशन के प्रमुख जॉब क्षेत्र

Environmental Lawyer

एलएलबी करने के बाद एन्वॉयरनमेंट लॉ भी आपके कैरियर के लिए एक अच्छा सेक्टर है। इसमें उन चीजों को नष्ट होने से बचाने की बात होती है, जो मनुष्य को प्रकृति की तरफ से प्राप्त होती हैं। इन मामलों में पब्लिक इंटरेस्ट लिटिगेशन कई बार दायर की जाती हैं, जिसके लिए एन्वॉयरनमेंटल लॉ में निपुण लोगों की नियुक्ति की जाती है। इसके अलावा तमाम एनजीओ में भी एनवायर्नमेंटल लॉ एक्सपर्ट की मांग होती है।

Cyber Lawyer

इस समय पूरी दुनिया मे कंप्यूटर और इंटरनेट व स्मार्टफोन और इंटरनेट का खूब इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में साइबर क्राइम में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। इसमें ज्यदातर फर्जी और धमकी भरे ई-मेल, कंपनियों के साथ धोखा-धडी होना, सॉफ्टवेयर की चोरी होना, मोबाइल की क्लोनिंग, एसएमएस हैकिंग, ऑनलाइन बैंकिंग आदि शामिल हैं। इन सब को देखते हुए कंप्यूटर और नेटवर्क सुरक्षाओं पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दिया जाने लगा है। जिससे आपके पास कंप्यूटर और डिजिटल फॉरेंसिक एक्सपर्ट बनने का एक भी सुनहरा अवसर होता है।

Labor Lawyer

कर्मचारियों व मजदूरों के अधिकार एवं उनकी समस्याओं के समाधान करने के लिए लेबर लॉ बनाया गया है। इस क्षेत्र से संबंधित काफी समस्याएं अदालत में हैं और आती भी रहती हैं। आप इसमें भी बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

Patent and Copyright Lawyer

पेटेंट के तहत किसी भी नई खोज से बनने वाले प्रोडक्ट पर उसको एकाधिकार दिया जाता है, जिसने उसकी खोज की है। अगर कोई थर्ड पार्टी उस प्रोडक्ट बनाना चाहती है, तो उसको इसके लिए एक लाइसेंस लेना पडता है और उस पर रॉयल्टी भी देनी पडती है। बौद्धिक सम्पदा बिजनेस के रूप में उभरा है। भारत में इससे संबंधित प्रोफेशनल्स के लिए काफी अच्छे मौके हैं।

International Lawyer

इंटरनेशनल लॉ का मतलब होता है, अंतरराष्ट्रीय कानून। इसके अंतर्गत विभिन्न राष्ट्रों के राष्ट्रीय हितों के मध्य पैदा होने वाली समस्याओं को कानून की सहायता से सुलझाया जाता है। अगर आपकी इंग्लिश पर अच्छी पकड़ है और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं में आपको रुचि है, तो ये क्षेत्र आपके लिए परफेक्ट है।

Corporate Lawyer

विभिन्न प्रकार के उद्योग व्यापारों और के दौरान कर समस्याओं एवं अन्य प्रकार की समस्याओं का समाधान करना बिजनेस लॉयर का मुख्य काम होता है। कारॅपोरेट क्षेत्रों में इस तरह के एक्सपर्ट्स की खूब खासी मांग है।

ये भी पढ़ें:
कॉरपोरेट लॉ में कैरियर कैसे बनायें?
साइबर लॉ में कैरियर कैसे बनायें?

How Start Practice (वकील के तौर प्रैक्टिस कैसे शुरू करे)

एलएलबी की डिग्री हासिल करने के बाद अब ऑल इंडिया बार काउंसिल के द्वारा आयोजित किया जाने वाला एग्जाम पास करना होगा।

परीक्षा पास करने के बाद फिर आपको एक वर्ष इंटर्नशिप भी करनी या फिर किसी वकील के असिस्टेंट के तौर पर कार्य का अनुभव प्राप्त करना होगा। उसके बाद आप वकील के तौर पर कोर्ट में प्रैक्टिस कर सकेंगे।

ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन में 100 प्रश्न पूंछे जाते हैं। जो की बार काउंसिल के द्वारा तीन एवं पांच वर्षीय एलएलबी के निर्धारित पाठ्यक्रम से ही पूछे जाएंगे। इसमे प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं और परीक्षा की अवधि साढे तीन घंटे होती है। ये परीक्षा नौ भाषाओं में होती है।

Income After LLB

एलएलबी के बाद अगर आप प्राइवेट सेक्टर में जॉब करते हैं तो यंहा पर आपको शुरुआत में सैलरी 15 से 20 हजार के बीच मिल जाती है। जोकीं अनुभव बढ़ने के साथ- साथ बढ़ता रहता है।

अगर आपने LLB इंडिया के टॉप कॉलेजों से किया है तो आपको शुरूआती वेतन भी अच्छा खासा मिल सकता है। गवर्नमेंट सेक्टर में आपको सरकार के नियमानुसार सैलरी आपके पद के मुताबिक मिलती है। अगर आप खुद की वकील के तौर पर कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं तो आपकी सैलरी आपके कार्यानुभव पर निर्भर करती है।

LLB Course कंहा से नही करना चाहिए?

आजकल फर्जी लॉ कॉलेज की भी कमी नही है। इसलिए किसी भी लॉ कॉलेज में एडमिशन लेने से पहले उसकी सत्यता की जांच पड़ताल अवश्य कर लें।

काफी संस्थान एडमिशन के समय 100% प्लेसमेंट का वादा करते हैं, लेकिन असल मे ऐसा होता नही है। सिर स्टूडेंट्स को भ्रमित करने के लिए इस तरह के लोग विज्ञापन देते हैं, जिससे कि वे वँहा पर एडमिशन ले लें। लेकिन जब आप वँहा पर एडमिशन ले लेते हैं तो वँहा पर न तो अच्छे टीचर होते हैं और न ही अच्छी स्टूडेंट्स के लिए फैसिलिटी।

जिस वजह से स्टूडेंट्स को वँहा से वो नॉलेज नही हासिल होता है, जोकीं आपको जॉब दिला सके। यंही वजह है कि आजकल LLB किये हुए अनेक लोग घूम रहे हैं, उनके पास डिग्री तो है, लेकिन वो नॉलेज और स्किल्स उनके अंदर नही हैं, जोकी उनको जॉब दिला सके।

इसलिए अगर आप चाहते हैं कि कोर्स करने के बाद आपको जॉब मिल जाये तो ध्यान रखें, आप टॉप लॉ कॉलेज से ही LLB करें। टॉप लॉ कॉलेजों में प्लेसमेंट के लिए बड़ी- बड़ी कंपनीज भी आती रहती है। यंहा पर आपका कैंपस प्लेसमेंट भी हो सकता है। आपको जॉब के लिए ज्यादा मारामारी नही करनी पड़ेगी और साथ ही आपको एक अच्छे पैकेज के साथ जॉब मिल सकती है। ये अच्छे कॉलेज से LLB करने के बेनेफिट्स होते हैं।

LLB course करने के फायदे

एलएलबी करने का फायदा ये है कि इसमें कैरियर के स्टूडेंट्स के पास अनेक विकल्प होते हैं, जिनमे से वह किसी भी फील्ड में जा सकते हैं। क्योंकि लॉ के अनेक क्षेत्र हैं। जिनमे जॉब के भी अच्छे अवसर उपलब्ध हैं।

एलएलबी करने का दूसरा फायदा ये है कि इसमें आप स्वरोजगार भी कर सकते हैं। अगर जॉब नही मिलती है तो आप खुद की प्रैक्टिस भी कर सकते हैं, अपनी लॉ फर्म भी शुरू कर सकते हैं।

लॉ प्रोफेशनल को समाज मे बहुत ही इज्जत के साथ देखा जाता है और उनकी समाज मे एक अलग ही पहचान होती है।

LLB Syllabus

1st Year

Labor Law
Family Laws II
Family Law I
Law of Tort & Consumer Protection Act
Crime
Constitutional Law
Women & Law
Professional Ethics

2nd Year

Law of Evidence
Jurisprudence
Human Rights & International Law
Practical Training
Legal Aid
Environmental Law
Property Law
Arbitration
Conciliation & Alternative
International Economics Law

3rd Year

Civil Procedure Code (CPC)
Code of Criminal Procedure
Interpretation of Statutes
Company Law
Legal Writing Practical Training -Moot Court
Land Laws including ceiling and other local laws
Practical Training II – Drafting
Administrative Law
Criminology

LLB एंट्रेंस एग्जाम में किस- किस सब्जेक्ट से प्रश्न पूंछे जाते हैं?

एलएलबी प्रवेश परीक्षा में निम्न सब्जेक्ट से प्रश्न पूंछे जाते हैं।

English Language
Current Affairs including General
Knowledge
Quantitative Techniques
Logical Reasoning
Legal Reasoning

अलग- अलग यूनिवर्सिटीज के एंट्रेंस एग्जाम का सिलेबस भी अलग- अलग हो सकता है। इसलिए आप जिस किसी भी यूनिवर्सिटी का एंट्रेंस एग्जाम देने जा रहे हैं तो उसका सिलेबस जरूर चेक कर लें। इससे आपको प्रवेश परीक्षा का सिलेबस मालूम हो जायेगा और आपको तैयारी करने में सुविधा रहेगी। क्योंकि आपको सिलेबस तो पता ही है, बस उसी सिलेबस के अनुसार तैयारी करनी है।

Best LLB College in India

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी बैंगलोर
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली
नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ हैदराबाद
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी जोधपुर
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
द वेस्ट बंगाल नेशनल स्कूल ऑफ juridical साइंस
राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी भोपाल
जामिया मिलिया इस्लामिया दिल्ली
दिल्ली यूनिवर्सिटी
आईपीयू यूनिवर्सिटी
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी उड़ीसा
पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़
डॉ राम मनोहर लुहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
हिदयातउलह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज कोच्चि
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी असम
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी
कलकत्ता यूनिवर्सिटी
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडीज एंड रिसर्च इन लॉ रांची, आदि

उम्मीद है कि BA ke baad LLB Kaise kare ये लेख आपको पसंद आया होगा, क्योंकि इस लेख में मैंने LLB Course से जुड़ी हर जानकारी दी है, जोकीं आपके कैरियर के लिए मददगार साबित होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top