DRA (Debt Recovery Agent) Kaise bane

DRA (Debt Recovery Agent) Kaise bane: आज के इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि आप डेब्ट रिकवरी एजेंट या लोन रिकवरी एजेंट कैसे बनें? अगर आप भी 10वीं, 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद इंडिया के किसी भी बैंक में डेब्ट रिकवरी एजेंट के तौर पर कैरियर बनाना चाहते हैं तो हमारा ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा।

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप ये जान सकेंगे कि कैसे मात्र 10वीं पास स्टूडेंट्स महीने में 20 से 30 हजार रुपये कमा सकता है। इस फील्ड में अगर आप खुद का बिजनेस करते हैं तो आप लाखों रुपये कमा सकते हैं। DRA कोर्स की फीस भी बहुत ही कम होती है। गरीब से गरीब कैंडिडेट भी इस कोर्स को कर सकता हैं चलिये DRA (Debt Recovery Agent) Kaise bane इसके बारे में जान लेते हैं। सबसे पहले मैं आपको बता दूं कि DRA होता क्या है।

डीआरए का मतलब डेब्ट रिकवरी एजेंट होता है। डेब्ट रिकवरी एजेंट बैंक के द्वारा दिये गए लोन को रिकवरी करवाते हैं या बैंक द्वारा किसी भी व्यक्ति को दिए गए लोन को जमा करवाते हैं। ये लोन रिकवरी एजेंट या डेब्ट रिकवरी एजेंट का काम होता है। इनकी इनकम बहुत अच्छी होती है।

जो बैंकों का लोन NPA हो जाता है तो उस लोन को जमा करवाने के लिए बैंक लोन रिकवरी एजेंट की मदद लेते हैं। अब आपको Debt Recovery agent (DRA) kya hota hai इसके बारे में मालूम हो गया होगा। चलिये अब डेब्ट रिकवरी एजेंट कैसे बनें इसके बारे में जान लेते हैं।

DRA (Debt Recovery Agent) Kaise bane

डीआरए (डेब्ट रिकवरी एजेंट) बनने के लिए सबसे पहले आपको DRA सर्टिफिकेट का कोर्स करके इस सर्टिफिकेट को हासिल करना होगा। डेबिट रिकवरी एजेंट बनने के लिए कोई खास आवश्यक योग्यता की जरूरत नही होती है। अगर किसी ने 10वीं भी किया है तो वो भी DRA Course कर सकता है।

अगर किसी कैंडिडेट ने 12वीं किया है तो वह भी DRA का कोर्स कर सकता है। इतना ही नही, ग्रेजुएशन के बाद भी इस कोर्स को किया जा सकता है। चलिये अब जान लेते हैं कि DRA कोर्स की ड्यूरेशन क्या होती है।

DRA Career Scope in hindi

डीआरए के तौर पर काफी अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है। क्योंकि आज के समय मे बैंकों की संख्या काफी ज्यादा हो गई है और सभी बैंक लोन भी देते हैं, ऐसे में बैंक लोन को जमा करवाने के लिए या रिकवर करवाने के लिये DRA (डेब्ट रिकवरी एजेंट) को नियुक्त करतीं हैं या DRA एजेंसी से संपर्क करती हैं। जोकीं बैंकों के लोन को रिकवर करवाने का काम करते हैं।

DRA Debt Recovery Agent salary

आमतौर पर डेब्ट रिकवरी एजेंट को 15 से 30 हजार के बीच सैलरी मिलती है। अगर आप खुद की DRA एजेंसी खोलते हैं तो आप बैंकों से कमीशन के बेस पर कार्य कर सकते हैं। कमीशन के वेश पर आप बहुत ही अच्छी इनकम कर सकते हैं। मान लीजिए आपने 1 महीने में 10 लाख रूपये का लोन रिकवर करवाया है और उस पर आपको 8% ही कमीशन मिला है तो आप 80 हजार रुपये महीने में आसानी से कमा सकते हैं।

DRA Course Duration

डीआरए कोर्स अगर आप 10वीं या 12वीं के बाद करते हैं तो आपको 100 घंटे की ट्रेनिंग कराई जाती है, जिसको करना अनिवार्य होता है। वंही अगर कोई कैंडिडेट बीए, बीएससी, बीकॉम या अन्य ग्रेजुएशन लेवल के कोर्स के बाद करता है तो उसको 50 घंटे की ट्रेनिंग कराई जाती है।

DRA Course kaise kare

डीआरए कोर्स करने के लिए कैंडिडेट को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड फाइनेंस (http://www.iibf.org.in) साइट पर जानकर अप्लाई कर सकते हैं। या आप किसी सेंटर से भी अप्लाई कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:
लोन ऑफिसर कैसे बनें?
बैंक में कैशियर कैसे बनें?
बैंक में क्लर्क कैसे बनें?

DRA Course Exam Pattarn

इसका ऑनलाइन एग्जाम होता है। DRA पेपर में ऑब्जेक्टिव टाइप के क्वेश्चन आते हैं। ये 100 अंक का पेपर होता है। जिसमे कैंडिडेट को पास होने के लिए 50 मार्क्स लाने होते हैं।

DRA Course Eligibility

इस कोर्स को 10th, 12th और ग्रेजुएट किसी भी स्ट्रीम के कैंडिडेट कर सकते हैं। बस कैंडिडेट की उम्र 18 बर्ष से कम नही होनी चाहिए।

DRA (Debt Recovery Agent Fees)

इस कोर्स की फीस 5 हजार से लेकर 10 हजार के बीच होती है।

उम्मीद है कि DRA (Debt Recovery Agent) Kaise bane बनें ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा। क्योंकि इसमे मैंने DRA Course and Career से जुड़ी हर जानकारी दी है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top